Advertisement

Biography ~ Rajesh Khanna (Hindi){An Indian Actor, Film Producer and Politician }

Biography ~ Rajesh Khanna (Hindi){An Indian Actor, Film Producer and Politician } FB Page...




राजेश खन्ना सही मायने में भारतीय फिल्म उद्योग के पहले सुपर स्टार थे। उनके बालों का स्टाइल हो, या पलकों को हल्के से झुकाकर गर्दन टेढ़ी कर निगाहों के तीर छोड़ने की अदा, उन्होंने सिनेमा प्रेमियों की पूरी एक पीढ़ी को सम्मोहित कर रखा था। राजेश खन्ना पर बहुचर्चित किताब 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार' लिखने वाले यासिर उस्मान बताते हैं, "बंगाल की एक बुजुर्ग महिला थीं। उनसे मैंने पूछा कि राजेश खन्ना क्या थे आपके लिए? उन्होंने कहा कि आप नहीं समझेंगे। जब हम उनकी फिल्म देखने जाते थे तो हमारी और उनकी बाकायदा डेट हुआ करती थी।"
हम मेकअप करके, ब्यूटी पार्लर जाकर, अच्छे कपड़े पहनकर जाते थे और हमें लगता था कि वो जो पर्दे की तरफ़ से पलकें झपका रहे हैं या सिर झटक रहे हैं या मुस्करा रहे हैं, वो सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हॉल में बैठी हर लड़की को ऐसा ही महसूस होता था। ये सुने-सुनाए नहीं, बल्कि रियल किस्से हैं।
राजेश खन्ना एक प्रसिद्ध भारतीय हिंदी फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्माता और राजनीतिज्ञ थे। राजेश खन्ना ने कुल मिलाकर 163 फीचर फिल्मों और 17 शार्ट फिल्मों में अभिनय किया है। राजेश खन्ना ने तीन फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुस्कार जीते और वह फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुस्कार के लिए 14 बार नामांकित हुए थे। राजेश खन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए चार-बार बीएफजेए पुरस्कार भी मिला और वह उसके लिए 25 बार नामांकित हुए थे। वर्ष 2005 में, राजेश खन्ना को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राजेश खन्ना को “हिंदी फिल्म के मूल सुपरस्टार” के रूप में जाना जाता hai

29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर शहर में जन्में राजेश खन्ना को उनके माता-पिता के रिश्तेदारों द्वारा गोद लिया गया था और उन्हीं के द्वारा उनका पालन पोषण हुआ था। राजेश खन्ना ने सेंट सेबेस्टियन्स गोन हाई स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। स्कूल के दिनों के दौरान, राजेश खन्ना धीरे-धीरे स्कूल के थिएटर में दिलचस्पी लेने लगे थे और स्कूल के थिएटर में अभिनय करने लगे थे। राजेश खन्ना ने कॉलेज में इंटर-कॉलेज नाटक प्रतियोगिता के कई पुरस्कार जीते। 60 के दशक के शुरुआत में राजेश .........................................

Rajesh Khanna,AB Anush,Poli,

Post a Comment

0 Comments