#Coronavirus #HIV #FluandHIVDrugs
वुहान में करॉना वायरस की वजह से इन छात्रों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया था। दूसरी तरफ पाकिस्तान है जिसके चीन में फंसे छात्र गिड़गिड़ा रहे हैं कि उनको वुहान से निकाल लिया जाए पर पाकिस्तान ने अपने ही देश के छात्रों को मरने के लिए छोड़ दिया है - वह भी तब जबकि पाकिस्तान के 4 छात्र पहले ही करॉना वायरस की चपेट में आ चुके हैं -
#HIVConnectionWithCorona
भारत ने 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच दिल्ली से एयर इंडिया की दो फ्लाइट वुहान भेजी। इन दोनों से 647 भारतीयों को दिल्ली लाया गया। तीन दिन के इस ऑपरेशन में 78 स्टाफ की स्पेशल टीम को लगाया गया
था। इसमें 68 एयर इंडिया से और 10 आरएमएल, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ थे। दोनों दिनों में दो अलग-अलग बोइंग 747 जंबो प्लेन लगाए गए थे। ताकि अधिक से अधिक भारतीयों को
चीन से भारत लाया जा सके।
#Coronavirusoutbreak #Corona_Virus
बताया जाता है कि चीन से जितने भी भारतीयों को दिल्ली लाना था, उसमें ऐसा एक भी भारतीय नहीं था, जिसे एयर इंडिया के क्रू या डॉक्टरों ने फ्लाइट में बोर्ड कराने से मना किया हो।
लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान है जिसने वुहान में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों को चीन से निकालने से मना कर दिया है और इसके पीछे सबसे रोचक है वो कारण जो पाकिस्तान ने दिया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने बयान जारी कर इसके पीछे WHO के निर्देश का हवाला दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने सभी सदस्य देशों को मना किया है कि वे अपने देश के लोगों को वापस न ले जाएं -क्योंकि इससे पूरी दुनिया में कॉरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल जाएगा। साथ ही पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है कि चीन इस वायरस से अच्छी तरह से लड़ रहा है।
वहीं वुहान में फंसे हुए पाकिस्तान के छात्रों ने ही अपने देश के स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान की पोल खोल कर रख दी है - वुहान में फंसे हुए छात्र लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो डाल रहे हैं कि पाकिस्तान का मंत्री झूठ बोल रहा है और पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए।
#china #hospitalinchina #wuhan #Coronavirusalert #advisory #coronavirus #symptoms #CoronavirusCasesinIndia #China #Philippines #WHO #NHC
अब जबकि दुनिया भर के मीडिया में पाकिस्तान की आलोचना हो रही है तो पाकिस्तानी इस्टैब्लिशमेंट कभी पाकिस्तान की खराब मेडिकल सुविधाओं का हवाला दे रहा है तो कभी इसके लिए कुरान का भी हवाला दिया
जा रहा है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान अपने चीन प्रेम को तवज्जो देता है या फिर अपने ही देश के नौनिहालों को चीन में मरने के लिए छोड़ देता है।
#Rajasthan_Patrika User_Swatantra Jain
0 Comments