Advertisement

सबके लिए मिसाल है Virender Sharma well known Economics Tutor ।। Documentary Film

सबके लिए मिसाल है Virender Sharma well known Economics Tutor ।। Documentary Film Welcome To Aksh Pictures Production.
विरेंद्र शर्मा..शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसी शख्सियत जिसकी अपनी एक खास पहचान है..इकॉनोमिक्स जैसे कठिन विषय पर विरेंद्र शर्मा की अच्छी पकड़ है..और इसी वजह से आपने छात्रों को इकॉनोमिक्स की कोचिंग देने का फैसला किया। हालांकि विरेंद्र के शिक्षा के क्षेत्र में आने के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है।
विरेंद्र शर्मा..बाहरी दिल्ली के एक छोटे से गांव बख्तावरपुर से ताल्लुक रखते हैं..और इस क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं..वैसे साल 1998 में शुरू हुआ आपका सफर आज भी जारी है..इस दौरान आपने हज़ारों बच्चों को इकॉनोमिक्स की क्लासेज दी..और आपकी मेहनत रंग भी लाई..जब दिल्ली देहात के बच्चों ने इकॉनोमिक्स जैसे सब्जेक्ट में अच्छे अंक हासिल किये..

student,plan,economics,school,delhi,life,busy,teacher,

Post a Comment

0 Comments