The results of the exit poll regarding the Delhi Assembly elections show that the Aam Aadmi Party is going to form the government in Delhi once again. At the same time, the situation of the Bharatiya Janata Party seems to be getting better than before, although it is not enough to hold on to the power. The seats and BJP are expected to win 2 to 11 seats. But the vote of the saffron party has increased.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है, हालांकि वो सत्ता पर काबिज करने के लिए काफी नहीं है.इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटों और बीजेपी को 2 से 11 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. लेकिन भगवा पार्टी के मत फीसदी में इजाफा हुआ है.
#DelhiElection #DelhiElection2020 #ExitPolls -------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Subscribe to OneIndia Hindi Channel for latest updates on movies and related videos.
0 Comments